सहकारी भूमि विकास बैंक लि. चित्तौड़गढ़

राज्य के कृषकों को उनके कृषि विकास के साथ ग्रामीण विकास की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए प्राथमिक बैंक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऋण एवं क्रेडिट निर्धारित ऋण नीति के अन्तर्गत मुहैया कराना । जिला में भूमि विकास बैंक का संघीय संगठन है, राज्य स्तर पर राज्य भूमि विकास बैंक है जिसकी स्थापना 26 मार्च 1957 को हुई थी। जिला स्तर पर प्राथमिक भूमि विकास बैंक कार्यरत है। चित्‍तोडगढ सहकारी भूमि विकास बैंक लि0 चित्‍तोडगढ की स्‍थापना 30 जून 1960 को हुई हैा  जिलें में भूमि विकास बैंक अपनी 8 शाखाओ के माध्यम से दीर्घकालीन ऋण वितरित किये जा रहे है।

जिलें के कृषकों को उनके कृषि विकास के साथ ग्रामीण विकास की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए प्राथमिक बैंक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऋण एवं क्रेडिट निर्धारित ऋण नीति के अन्तर्गत मुहैया कराना ।

km

श्री कमलेश पुरोहित
(अध्यक्ष)
चित्तौडगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक

[an error occurred while processing the directive]
[an error occurred while processing the directive] satta king tw